देश में अभी पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर हंगामा जारी ही था, लेकिन अब बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या फिर से इस्लाम विरोधी बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में तेजस्वी सूर्या का जमकर विरोध किया गया और कुछ मुस्लिम संगठनों ने उनका वीजा रद्द करने के मांग की थी।

सूर्या का हुआ भारी विरोध: ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तेजस्वी सूर्या का भारी विरोध हुआ, लेकिन उन्होंने एक बड़ा और विवादित बयान दे डाला। तेजस्वी सूर्या ने अमेरिकी इतिहासकार विल ड्यूरेंट की किताब का हवाला देते हुए भारत पर मुगलों के आक्रमण को इतिहास का सबसे रक्तरंजित हिस्सा बताया। इसके अलावा, उन्होंने मुगलों के अत्याचार की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर के कृत्यों से कर दी।

इस्लाम के इतिहास को बताया रक्तरंजित: ऑस्ट्रेलिया की पैरामाटा सिटी में हुए एक निजी कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने अप्रत्यक्ष तौर पर यह कहने का प्रयास किया कि, इस्लाम का इतिहास रक्तरंजित रहा है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि हम इस विशेष समुदाय के इतिहास को इसके अस्तित्व के समय से जानते हैं, और इसका इतिहास रक्तपात और हिंसा के साथ लिखा गया है। साथ ही उन्होंने हलाल पर भी प्रतिबंध लगाने की बात पर अपनी सहमति जताई।

कार्यक्रम हुआ था रद्द: अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सूर्या ने कहा कि हिंदुओं को उन पार्टियों को वोट देना चाहिए जो उनकी “विशेष रूप से रक्षा” कर सकें। तेजस्वी सूर्या ने ये टिप्पणी एक निजी कार्यक्रम में की। सूर्या और शहर के ईसीए कॉलेज के छात्रों के बीच एक सार्वजनिक बातचीत के बाद 31 मई को होने वाले निजी कार्यक्रम का आयोजन स्वाइनबर्न इस्लामिक सोसाइटी के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। सूर्या के कार्यक्रम की खबर सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम छात्रों, संगठनों और धार्मिक संगठनों ने प्रदर्शन किया था।

हेट स्पीच का आरोप व वीजा रद्द करने की मांग: ऑस्ट्रेलिया में 25 मुस्लिम छात्र संघों के गठबंधन के प्रतिनिधि जुनैद अहमद ने कहा, “हम मानते हैं कि सूर्या को ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में बोलने की अनुमति देना नफरत फैलाने वाले भाषण और इस्लामोफोबिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।” वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग को एक ऑनलाइन याचिका में सूर्या का वीजा रद्द करने को कहा गया है। याचिका पर 6 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

विवादों से है पुराना नाता: वर्तमान में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2021 में एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो सूर्या यह कहते हुए दिखाई दिए थे कि, ‘हिंदुओं के पास अब एक ही विकल्प बचा है कि वे उन सभी लोगों की घर वापसी कराएं, जो हिंदू धर्म को छोड़कर गए हैं। अपने मातृ धर्म को छोड़कर जाने वाले लोगों को वापस लाया जाना चाहिए।’ इससे पहले साल 2020 में सूर्या के एक पुराने ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ था। साल 2015 का वो ट्वीट अरब महिलाओं को लेकर था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। वहीं, कई बार तेजस्वी सूर्या पर अपने बयानों के चलते हेट स्पीच और इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगता रहा है।