पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली के शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर उन्होंने बताया है कि किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से उनके पास काल करके अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली बार बने हैं सांसद : अपने बयानों के लिए काफी चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पहली बार सांसद बने हैं। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया था। अभी हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हुई बैठक में वह शामिल नहीं हुए थे। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि गौतम गंभीर ने साफ किया था कि उनका पहले से ही उस तिथि पर कोई कांट्रैक्ट था। इसलिए वह शामिल नहीं हो सके थे।

Hindi News 21 December 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जलेबी खाने पर हुए थे ट्रोल  : इस मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कुछ लोगों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा दिए थे। इसमें लिखा था कि क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा था, “अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ रहा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी खाना छोड़ सकता हूं। कहा कि 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में की होती तो शायद हम सांस ले पाते। “