उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी नेता ने फेसबुक लाइव आने के बाद जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। नेता का नाम वीर सिंह सैनी है। वे भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री हैं। फेसबुक लाइव में उन्होंने बताया था कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उन्हें झूठे केस में फंसा रहे हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव में अपने साथ हुए विवाद के बारे में बताया था। उन्होंने दावा किया कि तीन दिन पहले लाड़ला बाद मंदिर में उन्हें और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा गया। इसी झगड़े में उसके ऊपर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया गया।
जहर खाने के बाद वीर सिंह को मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। सुसाइड की कोशिश से पहले बीजेपी नेता ने फेसबुक लाइव में कहा था कि कोई किस तरह से बदनाम करता है। मुझे और मेरी पत्नी को लाड़ला बाद मंदिर में पीटा गया है। पुलिस ने भी मदद नहीं की। पुलिस ने कहा तुमने दुष्कर्म किया है। प्रशासन मेरी बात नहीं सुनने को तैयार नहीं है। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। पुलिस मेरा साथ नहीं दे रही है। मुझे पुलिस झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।
मेरी मौत के बाद भी लोग बीजेपी को वोट दें
बीजपी नेता ने फेसबुक लाइव में कहा था कि यदि मेरी मौत हो जाती है तो फिर लोग बीजेपी को वोट दें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई गरीब सैनी समाज का व्यक्ति पार्टी में ना आए। उस पार्टी में सम्मान नहीं मिलता। मैं इस कलंक के साथ नहीं जी सकता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे साथ इंसाफ हो। मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी दे दो। जिन लोगों ने मुझे मारा है वही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। मुझे डिप्रेशन हो रहा है। मैं मर सकता हूं। किसी से सपोर्ट नहीं मिला। मुझे फंसाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद एसपी देहात संदीप कुमार मीणा अस्पताल पहुंचे और हालत का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लाड़ला बाद मंदिर में महावीर सिंह और वीर सिंह सैनी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद महावीर सिंह ने छेड़छाड़ और वीर सिंह सैनी की तरफ से मारपीट की तहरीर दी गई थी। इसके बाद वीर सिंह सैनी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। फिलहा उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।