DMK TRB Rajaa News In Hindi: डीएमके आईटी विंग के प्रमुख और विधायक टीआरबी राजा के एक ट्वीट ने उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा दिया। दरअसल, भाजपा नेता ने टीआरबी राजा के खिलाफ ट्विटर पर उनके “एंटी-हिंदू” पोस्ट को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, राजा ने बाद में उस पोस्ट को हटा दिया, जिसमें भगवान विष्णु की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

भाजपा नेता दर्ज कराई शिकायत, साझा किया ट्वीट

तमिलनाडु के भाजपा नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने ट्विटर पर पोस्ट और पुलिस शिकायत को साझा करते हुए लिखा कि डीएमके आईटी प्रमुख और विधायक टीआरबी राजा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि टीआरबी राजा ने महा विष्णु को अपमानित करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

टीआरबी राजा के ट्वीट में क्या था?

बीजेपी लगातार डीएमके नेता के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि, टीआरबी राजा की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। टीआरबी राजा, द्रमुक के बड़े नेता और लोकसभा सांसद टीआर बालू के बेटे हैं। राजा ने अपने एक ट्वीट में पोस्ट किया था, जिसमें सावरकर की तस्वीर को गरुड़ पर बैठे भगवान विष्णु की तस्वीर के ऊपर लगाया गया था। उनका कहना है कि सावरकर की तस्वीर इसमें भगवान की छवि को ठेंस पहुंचाते दिख रही है।

BJP ने कहा- हो सकती है शांति भंग

टीआरबी राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते ही बीजेपी तमिलनाडु सचिव एसजी सूर्या ने कहा कि राजा द्वारा शेयर की गई संवेदनशील है और इससे शांति भंग हो सकती है। सूर्या ने ट्वीट करते हुए कहा तमिलनाडु की सोशल मीडिया मॉनिटर टीम को टीआरबी राजा पर मुकदमा दर्ज कर एक उदाहरण पेश करना चाहिए।

नया नहीं है तस्वीरों से जुड़ा विवाद

गौरतलब है कि, हाल ही में सावरकर की तस्वीर को लेकर कई विवाद सामने आए हैं। जिसमें 15 अगस्त से पहले स्वतंत्रता सेनानियों के बीच सावरकर की एक तस्वीर ने कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में विवाद खड़ा कर दिया था। इसको लेकर प्रदेश के शिवप्पा नाइक मॉल में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे, जहां पोस्टर पर तस्वीर लगाई गई थी।