केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर100 करोड़ का प्रोजेक्ट/टेंडर दिलाने और उसके एवज में 2 करोड़ रुपये ठग लेने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज हुई है। मुंबई के एक कारोबारी ने यह आरोप बीजेपी नेता और रेलवे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चैयरमैन रमेश चन्द्र रत्न और उनके बेटे बृजेश रत्न पर लगाया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में इस मामले में केस दर्ज किया गया है। रत्न का कहना है कि वह पूरी तरह पाक-साफ हैं और यह पुलिस की जांच में साबित हो जाएगा।
मुंबई के कारोबारी ने स्पेशल सेल में दर्ज कराया केस
मुंबई के कारोबारी प्रवाल चौधरी ने स्पेशल सेल में दाखिल की गई शिकायत में राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रत्न नाम के लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि रेलवे में ठेका दिलाने और अन्य सरकारी ठेकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के नाम पर पीड़ित को 27 मार्च को दिल्ली के 99, कुशक रोड पर बुलाया गया।
100 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलवाने का था वादा
एफआईआर के मुताबिक 28 मार्च को रेलवे के और अन्य 28 प्रोजेक्ट दिलवाने के नाम पर कथित तौर पर 100 करोड़ की डील की। प्रवाल का आरोप है कि दो करोड़ रुपये एडवांस लेकर उसी रात अमित शाह से बात कराने का वादा किया गया। कारोबारी के मुताबिक, जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने रुपए वापस मांगे। इसमें टाल-मटोल के बाद वह पुलिस के पास गया।
मेरा जीवन शीशे की तरह साफ: रत्न
रत्न ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनका जीवन शीशे की तरह साफ है और पुलिस की जांच से सब स्पष्ट हो जाएगा।
अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
कारोबारी प्रवाल चौधरी के अनुसार, जब आरोपियों की तरफ उन्हें टालमटोल करने वाली स्थिति बनी तो उन्होंने इस मामले में स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी उसे बार-बार धमका भी रहे थे। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।