Bijnor Railway Employee Murder Case: बिजनौर हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर पत्नी शिवानी ने रेलकर्मी पति की हत्या कर दी। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय दीपक कुमार जो रेवले में कार्यरत था पत्नी शिवानी पर काफी शक करता था। यही कारण है कि वो चाहता था कि पत्नी बच्चे के साथ गांव में अपने ससुराल वालों के साथ रहे।

मारपीट से गुस्साई शिवानी ने रची हत्या की साजिश

रिपोर्ट के अनुसार शिवानी बच्चे और दीपक के साथ शहर में रहना चाहती थी। वो बार-बार दीपक से इसकी जिद करती थी। हालांकि, शक के कारण अक्सर उससे झगड़ा करता था। उसे शक था कि शिवानी का किसी अन्य से अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर बीते दिनों उसने पत्नी की खूब पिटाई भी की थी। इस कारण खफा होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

यह भी पढ़ें – Aasma Murder Case: आसमा का फोन पर बात करना नूरुल्लाह को नहीं आता था रास, हत्या वाले दिन क्या हुआ था, क्या है कत्ल की वजह?

पुलिस ने बताया कि 15 दिनों पहले ही नजीबाबाद में पति के साथ रहने आई शिवानी ने उसे मखाने में नशे की दवा मिला कर दी। फिर जब उसे खाकर वो मदहोश हो गया तब उसने उसका गला घोंट दिया। चूंकि उसके दाहिने हाथ में पहले फ्रेक्चर हुआ था, इस कारण उसने गला घोंटने में बाएं हाथ से अधिक जोर लगाया। पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें – हार्ट अटैक आया था…; रेलकर्मी पति की पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, इस लालच में रची साजिश, कबूलनामा सुन सन्न रह गई पुलिस

फिलहाल शिवानी पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने उससे क्राइम सीन रिक्रिएट भी कराया है। वहीं, पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा है जिसमें दंपति भयंकर लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। जबकि उनका बच्चा वेदांत खूब रो रहा है।

गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई

मालूम हो कि बिजनौर में एक महिला ने रेलवे में काम करने वाले अपने पति की हत्या कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने बताया था कि पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई।

बीते साल 17 जनवरी को ही दीपक और शिवानी ने लव मैरिज किया था। ससुराल में हुए लड़ाई-झगड़े और शिवानी के दबाव देने के बाद वे दोनों नजीबाबाद में किराए के घर में रह रहे थे। यहां शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने दीपक की हत्या कर दी और ससुराल वालों को बताया कि उसे दिल का दौरा आया है।