बिहार के मोकामा में महिला प्रखंड कार्यालय अधिकारी की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि महिला BDO को बाल पकड़कर घसीट कर जमीन कर गिरा दिया गया और फिर उन्हें लात-घूंसे से पीटा गया है। बुरी तरह पिटाई करने की वजह से महिला बीडीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मोकामा के घोसवरी प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा था। बीडीओ के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि कुर्मीचक से पैक्स अध्यक्ष पद के दावेदार बमबम यादव और अखिलेश यादव का 11 रूपए की रसीद नहीं कटी थी। इसके बाद इन दोनों दावेदारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों दावेदार काफी नाराज हो गए।
इसके बाद शाम करीब 6 बजे जब महिला अधिकारी कार्यालय से निकल कर अपने घर जाने की तैयारी में थी उसी समय बमबम यादव, अखिलेश यादव और कुर्मीचक के सरपंच मनोज समेत अन्य 5-6 लोगों ने अचानक उनपर हमला दिया। हमलावरों ने बाल पकड़ कर महिलाा अधिकारी को खींचा। उन्हें जमीन पर पटक दिया गया और फिर लात-घूंसे से उनकी पिटाई गई।
इस मारपीट के दौरान उनका सिर फट गया और वो लहूलुहान हो गईं। महिला अधिकारी के बचाव में आए चपरासी की भी इन लोगों ने जमकर पिटाई की है। आरोप यह भी है कि यह लोग बीडीओ का मोबाइल फोन तक छीन कर ले गए। घायल हालत में बीडीओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कार्यालय के चपरासी को भी चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई है।
फिलहाल इस मामले में बीडीओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
