बिहार के बेतिया जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गांव वालों ने पहले एक नाबालिग को पेड़ में बांधकर पीटा फिर पूरे गांव में घुमाया। नाबालिग लड़के पर आरोप था कि उसने एक दुकान में चोरी की थी। ग्रामीणों की प्रताड़ना यहीं नहीं रुकी उन्होंने नाबालिग से यह भी कहा कि- तुम जैसे चोरी करते हो, वैसे करके दिखाओ।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बिहार के बेतिया जिले के साथी थाने के छरदवाली गांव का है। 20 जुलाई को देर शाम नाबालिग लड़का अपने ही गांव के एक दुकान में रुपए चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़के पर ग्रामीणों ने चोरी करने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने पहले उसे रस्सी से बांधा और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
कराया चोरी का डेमो
पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना एक वीडियो भी वायरल किया गया है जिसमें लड़के का गांव में जुलूस निकाला गया है। वायरल वीडियो में दिखता है कि गांव वाले लड़के से कहते हैं वह वैसे ही करके दिखाए जो चोरी के दौरान करता है। यानी सीधे तौर पर उससे कहा गया कि घर में घुसकर चोरी करने का डेमो दिखाने को कहा गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ग्रामीणों का कहना है कि वह रात में दरवाजों के नीचे करंट लगा देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी यह ऊपर से घुस जाता है। बेतिया जिले के गांव में लड़के के द्वारा चोरी का डेमो दिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया एवं वॉट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दो अरेस्ट, पांच पर केस
पुलिस ने बताया है कि नाबालिग लड़के की उम्र 10 साल के करीब है। चोरी के मामले में नाबालिग लड़के को रस्सी से पेड़ में बांधकर जमकर पीटने और उसका पूरे गांव में जुलूस निकालकर वीडियो वायरल करने के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।