Bihar Vigilance Department Raid News In Hindi: बिहार के पटना और किशनगंज में आय से अधिक संपति मामले में इंजीनियर संजय राय के कई ठिकानों पर विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) की छापेमारी जारी है। छापे के दौरान इंजीनियर के आवास से करीब 3 करोड़ रूपए की नकदी बरामद हुई है। जबकि छापा मारने वाली टीम अभी भी गिनती कर रही है।
जानकारी के अनुसार, किशनगंज में विजिलेंस विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के (Rural Works Department) के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है।
विजिलेंस विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक मारे गए छापों में लगभग तीन करोड़ रुपए से ऊपर की रकम बरामद की जा चुकी है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर लगभग ढ़ाई करोड़ से अधिक मिले तो वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी जहां दस लाख रुपए मिले हैं।
सुजीत सागर (डीएसपी विजिलेंस) ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि “उन्हें अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दायर की। इसके बाद सुबह छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में हमें करोड़ों की नकदी, जेवर और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
बताया जा रहा है छापेमारी में भारी कैश की बरामदगी के बाद कैश काउंटिंग मशीन मंगाई गई है। विजिलेंस विभाग के डीएसपी ने बताया कि किशनगंज में तीन जगहों पर छापेमारी की गई, जबकि पटना में भी दो जगहों पर छापेमारी जारी है।
बता दें कि, बिहार में इन दिनों छापेमारी का दौर जारी है। इंजीनियर संजय राय से पहले बिहार में सीबीआई ने राजद कोषाध्यक्ष व एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, सांसद फैयाज अहमद और आशफाक करीम के आवास पर भी छापेमारी की थी।
