बिहार में ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठकर फोन चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। क्योंकि जब ट्रेन एक पुल के ऊपर से गुजर रही थी, तभी एक चोर ने उसका फोन पलक झपकते ही छीन लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि मामला कटिहार रेल मंडल के बेगूसराय रेल थाना से संबंधित है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पहली बार देखने पर समझ नहीं आता है कि आखिर माजरा क्या है। लेकिन जब इस वीडियो को कई बार दोहरा कर स्लो मोशन पर देखा जाता है, तो पता चलता है कि पुल पर मौजूद एक शख्स ने ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठे युवक का फोन छीन लिया। घटना के दौरान, ट्रेन में सवार कई लोगों ने झपटमारों को देखा लेकिन सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि बात किसी की समझ में नहीं आई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन तेज रफ़्तार में पुल के ऊपर से गुजर रही है। वीडियो जब आगे बढ़ता है तो दिखता कि दो युवक ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं। जिनमें से एक युवक हाथ में फोन पकड़े हुए होता है। ट्रेन पुल पर से गुजर ही रही होती है कि अचानक से एक शख्स, जो कि पुल पर किसी चीज के सहारे लटका हुआ होता है; वह युवक का फोन पलक झपटे ही छीन लेता है।

युवक के पास बैठा एक अन्य व्यक्ति व पीछे खड़े लोग भी पहले नहीं समझ पाते कि क्या हुआ? लेकिन जब युवक खड़ा होकर बताता है कि मोबाइल ले गया; तब जाकर घटना का पता चलता है। मामला कटिहार रेल मंडल में पटना और बेगूसराय को जोड़ने वाले रेल पुल राजेंद्र सेतु का बताया जा रहा है। हालांकि, जिस शातिराना अंदाज से इस घटना को अंजाम दिया गया है; उससे लोग हैरान हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के संबंध में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राम पारा मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद समीर ने शिकायत दर्ज कराई है। झपटमारी की घटना के पीड़ित समीर ने बताया कि वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से कटिहार लौट रहा था। बेगूसराय से ट्रेन आगे के लिए निकल ही रही थी कि पुल पर खड़े शख्स ने उसका फोन झपट्टा मारकर छीन लिया।