Lover killed Girl in Rohtas: बिहार के रोहतास में एक सिरफिरे आशिक ने लकड़ी की हत्या कर दी। वो उसकी शादी किसी और से तय होने से नाराज था। शादी तय होने की बात पता चलने पर वो उसके घर गया और उससे मारपीट करते हुए उसे छत से धक्का दे दिया। इस घटना में लड़की की जान चली गई। आरोपी आशिक की पहचान राकेश पासवान के रूप में हुई है। जबकि मृतका का नाम दुर्गा कुमारी है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।

एक दिन पहले ही रिश्ता तय करके लौटा था भाई

s

घटना जिले के संझौली थाना के अमेठी गांव की है। घटना के संबंध में दुर्गा की मां ने संझौली थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतका का भाई सीआरपीएफ जवान है। वो सोमवार को ही अपनी बहन की शादी तय करके आया था। इस क्रम में मंगलवार को आशिक ने लड़की की हत्या कर दी।

इस घटना से नराजा गांव के लोगों ने सासाराम से आरा की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाबुझा कर लोगों को वहां से हटाया। मृतका की मां कौशल्या देवी ने आरोपी सहित छह लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मृतका के भाई सीआरपाएफ जवान योगेश कुमार ने बताया कि वो अपनी बहन की शादी तय करने ही छुट्टी लेकर आया हुआ था। उसे इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि शादी तय होने पर उसके बहन की हत्या कर दी जाएगी।

दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी

घटना के संबंध में बिक्रमगंज एशसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को सड़क से हटा दिया था। एक तरफ प्रेम में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।