Nawada SI Suspend: बिहार के नवादा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एसपी अभिनव धीमान ने नरहट में पदस्थापित दारोगा सचिन कुमार को 3 फरवरी को निलंबित कर दिया। ये कार्रवाई दारोगा सचिन कुमार का पत्नी सुमन कुमारी जो खुद एक कांस्टेबल है उसे शादी के तुंरत बाद थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है।
साल 2023 से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल, दारोगा सचिन कुमार और कांस्टेबल सुमन कुमारी के बीच साल 2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बने, जिससे सुमन गर्भवती हो गईं। ऐसे में उन्होंने सचिन से शादी की बात कही।
यह भी पढ़ें – रिश्ते शर्मसार! पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने की ऐसी हरकत, झुक गया महिला का सिर, रोती बिलखती पहुंची थाने
हालांकि, सचिन ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किसी और से शादी करेंगे। ऐसे में सुमन ने केस करने की बात कही। कार्रवाई और जेल जाने के डर से वो शादी को तैयार हो गए। हालांकि, उन्होंने आधे मन से ही शादी के लिए हां की थी। ऐसे में शहर के ही सोभिया मंदिर में एक फरवरी को दोनों की शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोगों को दारोगा जी के कड़क स्वभाव का नजारा दिखा।
SP ने सचिन को भी निलंबित कर दिया
शादी के दौरान वे एकदम नाखुश और गुस्से में दिखें। वहीं, शादी के बाद तो बात इतनी बिगड़ी कि दारोगा ने कांस्टेबल पत्नी को थप्पड़ मार दिया. फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जब एसपी अभिनव धीमान ने देखा तो रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने सचिन को निलंबित भी कर दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस संबंध में उन्होंने कहा कि घटना पुलिस की छवि को खराब करने वाली है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। लड़की के आवेदन के आधार पर आगे की विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें – महिला ने प्राइवेट पलों में अचानक घोंट दिया पार्टनर का गला, मर्डर की वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग
बता दें कि सचिन पुत्र लालचंद यादव मूल रूप से मुंगेर जिले के धरहरा गांव के हैं। जबकि सुमन पुत्री छियासढ मंडल नवादा के ही मजदीया गांव की रहने वाली है। शादी को लेकर सुमन और सचिन के बीच हुआ विवाद अब पुलिस विभाग और स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।