Khan Sir Arrest News: पटना पुलिस ने प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर से जुड़े माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स हैंडल ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है। ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब हैंडल ने खान सर की रिहाई की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जबकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।

सचिवालय थाना की एसडीपीओ ने कही ये बात

पूरे मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्ट भ्रामक, निराधार और भड़काऊ थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को भ्रमित करना था। सचिवालय थाना की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि पोस्ट में झूठा दावा किया गया था कि खान सर को हिरासत में लिया गया है और उनकी रिहाई की मांग की गई है।

उन्होंने कहा, “इस हैंडल ने भ्रामक पोस्ट की है। खान सर को हमने गिरफ्तार नहीं किया है।” पुलिस ने कहा कि शिक्षक को गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में अपनी मर्जी से लाया गया था और बाद में उनके अनुरोध पर पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया था।

पुलिस का ये बयान बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षाओं में ‘नॉर्मलाइजेशन’ प्रक्रिया के खिलाफ सिविल सेवा कैंडिडेट्स द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के कारण होने वाली असमानताओं से बचने के लिए एक समान ‘one shift, one paper’ परीक्षा की मांग कर रहे हैं।

13 दिसंबर को होनी है प्रारंभिक परीक्षा

गौरतलब है कि शनिवार को पटना में BPSC कार्यालय के पास जमा हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। परीक्षा प्रक्रिया में कथित बदलावों से नाराज छात्रों ने जवाबदेही की मांग की है। हालांकि, BPSC अधिकारियों ने परीक्षा नियमों में कोई बदलाव करने से इनकार किया है।

बता दें कि स्थिति तब और विवादास्पद हो गई जब खान सर को गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन जाते देखा गया। इससे उनकी गिरफ्तारी की अटकलों को बल मिला, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। डॉ. कुमारी ने कहा, “वे खुद आए और अपने अनुरोध पर स्टेशन से चले गए।” 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है।