बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गबन का आरोप लगने के बाद बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत कैशियर मौके पर से फरार हो गए। अपनी पोल खुलता देख कैशियर बैंक की शाखा से टॉयलेट जाने का बहाना करके भाग गए। पूरे मामले में 14 अक्टूबर को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच पूरे होने के बाद कथित आरोपी कैशियर की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार मामला पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा की है। यहां कैशियर के तौर पर कार्यरत नरेश कुमार जो कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी निवासी हैं पर 11 लाख गबन का आरोप लगा है। हालांकि, मामला उजागर होते ही वे फरार हो गए हैं।

घटना के संबंध में थानेदार ने बताया कि ब्रांच मैनेजर वंदना रंजन ने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर को एक ग्राहक बैंक आए और 10 लाख रुपये नकद निकालने की बात कही। लेकिन नरेश ने उन्हें यह कहते हुए पैसे देने से मना कर दिया कि बैंक में फिलहाल इतने रुपये कैश नहीं हैं।

पुलिस के अनुसार ये बात सुनकर शाखा प्रबंधक ने बैंक के रजिस्टर की जांच कराई तो पाया गया कि कैश सेफ में पर्याप्त रुपये हैं। ऐसे में उन्होंने नरेश को ग्राहक को भुगतान करने का आदेश दिया।

वंदना के मुताबिक इसी बीच नरेश ने भुगतान करने के बजाय सहकर्मियों को टॉयलेट जाने की बात कही और वहां से फरार हो गया। उसने कैश केबिन और कैश सेफ की चाबी वहीं छोड़ दी।

काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर बवाल मच गया। फिर जब कैश रजिस्टर की जांच की गई तो उसमें 11 लाख 70 हजार रुपये कम मिले। ऐसे में इस संबंध में 14 अक्टूबर को थाने में शिकायत की गई। कैशियर पर गबन का आरोप लगाया गया।