Patna News: बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बिहटा में बच्ची को अगवा कर भाग रहे बदमाशों को उस वक्त झटका लगा जब उन्हें पता चला कि बच्ची तो उनके चंगुल से भाग गई है। दरअसल, हुआ ये कि जिस स्कॉर्पियो से बदमाश बच्ची को अगवा कर भाग रहे थे, वो जाम में फंस गई।

बच्ची ने सूझबझ दिखाई और भाग गई

ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची ने सूझबझ दिखाई और गाड़ी डिग्गी जिसमें उसे रखा गया था उसे खोलकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली। पूरे मामले में स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार बिहाटा थाना क्षेत्र में चौथी क्लास में पढ़ने वाली लड़की स्कूल जा रही थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाश रास्ता पूछने के बहाने उसे अगवा कर भागने लगे। हालांकि, बदमाशों की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई।

लोगों की मदद से घरवालों को दी सूचना

इस मौके का फायदा उठाते हुए लड़की ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी की डिग्गी से बाहर निकल गई। खुद को बचाने के लिए वो पास के ही एक मॉल में चली गई। फिर वहां मौजूद लोगों की मदद से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद बच्ची के परिजन दौड़े दौड़े स्थानीय थाना पहुंचे और बच्ची के अपहरण की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

बच्ची की मां नोवेशा खातून ने कहा कि बेटी पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाती है। सुबह वो स्कूल के लिए निकली थी। इसी दौरान उसे कुछ बदमाश गाड़ी में उठा ले गए। हालांकि, बिहटा में ट्रैफिक जाम के कारण गाड़ी रुकी और मौका पाकर बच्ची गाड़ी से बाहर कूद गई। हमने मामले में अज्ञात लोगों को खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

पहले अंकल ने मुझसे नाम पूछा…

वहीं, पीड़ित बच्ची ने बताया कि पहले अंकल ने मुझसे नाम पूछा। मैं नाम बता ही रही थी कि दो लोग पीछे से आए मुंह में कपड़ा ठूंस कर मुझे कार की डिग्गी में डाल दिया। मैं किसी तरह डिग्गी खोल कर मॉल में भागी और वहां मौजूद लोगों की मदद से परिजनों को घटना की सूचना दी।

घटना के संबंध में डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि एक बच्ची के किडनैपिंग की शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही छात्रा के अपहरण का कारण तलाश रही है।