बिहार के नवादा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव में एक युवती शादी से मजह दो दिन पहले घर छोड़कर भाग गई। शादी की तैयारियों में व्यस्त घरवालों को जब ये पता चला कि बिटिया फरार हो गई है, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। वे बेटी को ढूंढने में लग गए। धीरे-धीरे पूरे गांव में ये बात फैल गई। लड़के वालों तक भी ये बात पहुंची कि दुल्हन फरार हो गई है।
चार दिसंबर को होनी थी शादी
काफी खोज पड़ताल के बाद जब बेटी नहीं मिली तो दुल्हन के पिता ने स्थानीय थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दुल्हन की तलाश में जुट गई। बता दें कि 4 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन युवती दो दिसंबर को ही फरार हो गई। हालांकि, काफी कोशिश के बाद पुलिस ने 10 दिनों बाद उसे 12 दिसंबर को नालंदा जिले के बिहार शरीफ से बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें : पत्नी को मायके से लाने जा रहा शख्स हो गया लापता, पुलिस जांच में सामने आई ऐसी बात, सन्न रह गए परिजन
युवती बिहार शरीफ में अपनी एक सहेली के घर मे छिपी हुई थी। पुलिस उसे फोन नंबर ट्रैक करके वहां से बरामद किया और फिर रूपौ थाने ले आई। जब पुलिस ने उससे भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे शादी नहीं करनी थी क्योंकि उसे दूल्हा पसंद नहीं था।
पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंपा
युवती ने पुलिस को बताया कि घरवालों ने उसकी शादी सांवले दूल्हे से तय कर दी थी। उसने घरवालों को भी शादी नहीं कराने की बात कही थी। हालांकि, घरवालों ने उसकी एक नहीं सुनी, वे शादी के लिए दबाव बना रहे थे, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराकर उसे न्यायालय के ही आदेश पर परिवार को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : फेरों से पहले अचानक रुक गया दूल्हा, कहा – नहीं करनी है शादी, वजह पूछने पर कही ऐसी बात, सिर पीटने लगे लड़की वाले
इधर, घर लौटने पर भी युवकी अपने परिवार वालों से बार-बार यही कह रही है कि मुझे सांवला दूल्हा पसंद नहीं है। मैं इससे शादी नहीं करूंगी। आप लोग शादी तोड़ दें।