बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर यहां एक दलित मजदूर को मजदूरी मांगने पर पिता-पुत्र ने जमकर पीटा। आरोप है कि वे यहीं नहीं रुके उन्होंने उसके चेहरे पर थूका और फिर उस पर पेशाब भी कर दिया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दो दिनों की मजदूरी मांगने गया था पीड़ित
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित जो पोल्ट्री फार्म में काम करता था 4 अक्टूबर को कथित आरोपी रमेश पटेल के पास अपने दो दिनों के काम के लिए मजदूरी की मांग करने गया था।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि मजदूरी की मांग से नाराज होकर रमेश पटेल, उसके भाई अरुण पटेल और उसके बेटे गौरव कुमार ने उसकी पिटाई की। साथ ही रमेश पटेल और उसके बेटे गौरव कुमार ने उसपर पेशाब भी किया और उसके चेहरे पर थूका भी।
घटना का एक वीडियो रिंकू मांझी ने 8 अक्टूबर को दर्ज की गई अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सबूत के रूप में पुलिस को दिया है।
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत मिलने पर, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और एससी/एसटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
मुज़फ़्फ़रपुर एसपी (ग्रामीण) विधा सागर ने घटना के संबंध में कहा, ” एक दिहाड़ी मजदूर को जातिसूचक गालियां दी गई हैं। यह घटना तब हुई जब उसने अपनी मजदूरी मांगी। मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।”
अधिकारी ने कहा, “हमने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और जांच कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”