Bihar Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार यहां एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी शादी का विरोध किया करती थी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि विरोध से नाराज होकर उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। किसी को शक ना हो इसलिए उससे सिलेंडर लीक होने का सीन क्रिएट किया।

पहले से ही शादीशुदा था शख्स

रिपोर्ट के मुताबिक नालंदा जिले के एक गांव में रहने वाले विकास कुमार ने पांच साल पहले सुनीता देवी (25) से शादी की थी। सुनीता के पिता ने बताया कि शादी के बाद ही उन्हें पता चला कि विकास की पहले भी एक शादी हो चुकी थी और उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था।

बुकिंग कैंसल करने पर ऑटो वाले ने किया महिला पैसेंजर पर हमला, Video Viral होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास का परिवार किसी तरह सुनीता को अपने साथ रहने के लिए मना पाया और उसके दो बच्चे हुए, जिनकी जन्म के कुछ समय बाद ही मृत्यु हो गई। इसके बाद विकास अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात करने लगा और इस बात को लेकर उसके और सुनीता के बीच अक्सर बहस होने लगी, जिसके बाद सुनीता अपने माता-पिता के पास रहने चली गई।

परिजनों को फोन करके दी थी जानकारी

पिछले महीने शुरू हुए दुर्गा पूजा उत्सव से पहले, विकास सुनीता के घर गया और उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। सुनीता के भाई ने बताया कि शनिवार रात करीब 1 बजे उन्हें सुनीता का फोन आया, जिसमें बताया गया कि विकास ने उस पर पेट्रोल फेंक दिया है और उसे आंगन में बंद कर दिया है। इसके बाद उसने रसोई गैस के चूल्हे का वाल्व खोल दिया और एक जलती हुई माचिस फेंक दी।

रोहतक के SP का ट्रांसफर, IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ी कार्रवाई, अधिकारी ने सुसाइड नोट में लगाए थे गंभीर आरोप

एक अधिकारी ने बताया कि सुनीता ने उन्हें बताया कि वह नहीं बचेगी, और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जब तक परिवार गांव पहुंचा, विकास और उसका परिवार सुनीता के शव का अंतिम संस्कार करने की योजना बना रहे थे। सुनीता के परिवार को आते देख वे भाग गए।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने कहा, “एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एक फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव महिला के परिवार को सौंप दिया गया है और उसके ससुराल वाले फरार हैं।”