गुजरात के वडोदरा शहर में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने रेलवे की नौकरी पाने के लिए सारी हदें पार कर दी। हालांकि, इस प्लानिंग में उनकी एक छोटी सी चूक ने पानी फेर दिया। वडोदरा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएम वरोतारिया ने बताया कि बुधवार, 23 अगस्त को पकड़े गए दोनों युवक बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं।
बिहार के युवकों ने ऐसे की थी प्लानिंग
वडोदरा पुलिस के मुताबिक, रेलवे की नौकरी पाने के लिए युवकों ने एक बड़े ही अजीब से कारनामे को अंजाम दिया। जिसमें एक कैंडिडेट ने गर्म तवे पर अपने अंगूठे को जला दिया, जिससे उस पर फफोला पड़ गया। फिर कैंडिडेट ने उस स्किन को ब्लेड से काटकर अपने दोस्त के अंगूठे पर इस उम्मीद के साथ चिपका दिया कि एग्जाम में उसका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मंजूर हो जाएगा। दरअसल, कैंडिडेट एग्जाम में अपनी जगह उसे बैठाने वाला था।
सैनिटाइजर छिड़का और खुल गई पोल
दोनों युवक इस प्लानिंग के साथ 22 अगस्त को गुजरात के वडोदरा शहर में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा के सेंटर पहंचे। एग्जाम हॉल में जाने से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना था, तभी एग्जामनर ने कोरोना नियमों के तहत उसके हाथों पर सैनिटाइजर छिड़क दिया। फिर क्या थोड़ी ही देर में कैंडिडेट के प्रॉक्सी के हाथ पर चिपका हुई अंगूठे की स्किन गिर गई।
प्रॉक्सी था पढ़ने में तेज, युवक को आया था आइडिया
गिरफ्तार किए गए प्रॉक्सी कैंडिडेट ने पुलिस को बताया कि उसका असली नाम राज्यगुरु गुप्ता है और वह अपने दोस्त मनीष कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि गुप्ता पढ़ाई में अच्छा था, इसलिए रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले मनीष कुमार को फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर गुप्ता को भर्ती परीक्षा के लिए भेजने का आइडिया आया था।
इन आरोपों में युवक हुए अरेस्ट
एग्जाम सेंटर पर हुई इस घटना के बाद वडोदरा पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले के मूल निवासी मनीष कुमार (कैंडिडेट) और उसके प्रॉक्सी राज्यगुरु गुप्ता को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों की उम्र 20 के करीब की है और वह बारहवीं पास हैं। पुलिस के मुताबिक, युवकों की कोशिश के बाद भी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन असफल रहा था। वडोदरा के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, दोनों पर आईपीसी की धारा 465 (जालसाजी), 419 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।