Sonali Phogat Murder Case: अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं। गोवा पुलिस ने इस केस में निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी एसपी जिवा दलवी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी है। बता दें कि, सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। शुरुआत में इसके पीछे हार्ट अटैक को वजह बताया गया था।
सोनाली के पीए और दोस्त पर दर्ज हुआ हत्या का केस
सोनाली की मौत के मामले में गोवा पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गया था। सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान और उनके दोस्त सुखविंदर वासी पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं, जो सोमवार को गोवा पहुंचने पर उनके साथ थे। सोनाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें 22 अगस्त, मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था।
सोनाली के भाई रिंकू ने उठाई ये मांग
सोनाली के भाई रिंकू ने बताया, “सोनाली ने मौत से पहले हमें बताया था कि उसके खाने में कुछ मिला हुआ था। ऐसे में जिन पर हमें शक है उन्हें गिरफ्तार करें।” बता दें कि, सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन के साथ सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने दावा यह भी किया कि सोनाली को एक अश्लील वीडियो के साथ ब्लैकमेल किया जा रहा था।
सोनाली ने मौत से पहले घरवालों को किया था फोन
रिंकू ने अपनी शिकायत में कहा कि सोनाली फोगाट ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपनी मां, बहन और देवर से बात की थी। जिसमें सोनाली ने कथित तौर पर अपने पीए सांगवान के बारे में बात की थी और कहा था कि उन्हें उस जगह कुछ गड़बड़ लग रहा है। रिंकू ने आरोप लगाया कि सोनाली को उनके पीए ने नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार भी किया था। उन्होंने कहा कि “हमें यकीन है कि हमारी बहन के साथ बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई।”
साल 2020 में Big Boss में आईं थी नजर
इस मामले में अब सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी यशोधरा ने अपनी मां के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। टिकटॉक वीडियो से फेमस होने वाली सोनाली ने साल 2019 के हरियाणा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन तत्कालीन कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से हार गईं थी। इसके बाद वह वह साल 2020 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आई थीं।