बिहार के गया से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लोजपा (LJP) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दिनदहाड़े उस वक्त हुई जब नेता सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। हादसे से इलाके में दहशत फैल गई। घटना आमस थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से जीटी रोड पर जाम लग गया। लोजपा नेता का नाम मो.अनवर अली खान है। वे बुधवार को एक सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर अनवर अली खान को गोलियों से भून दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर भी बदमाश लगातार फायरिंग करते रहे।
इससे घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गए। कई दुकानदारों ने दुकान बंद कर ली। वहीं लोग इस दौरान भागते हुए नजर आए। देखते ही देखते इलाके में तनाव फैल गया। दरअसल, अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। वहीं घटना के बाद नाराज परिजन और गांव के लोगों ने नेशनल हाइवे-82 को जाम कर हंगामा कर दिया। परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सीसीटीवी की हो रही जांच
इस मामले पर गया सिटी एसपी हिमांशु का कहना है कि घटना के समय अनवर अली एक सैलून में शेविंक करा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके परिजन से सड़क जाम कर दिया है। वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल हालत पर काबू पा लिया गया है।
परिजन और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि जाम हटाया जा सके। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अनवर अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, अनवर अली खान गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। उनकी इलाके में अच्छी पकड़ थी। हालांकि उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।