बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और अब यहां BJP के कुछ नेता शराब पीकर जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए हैं। दरअसल रविवार को भागलपुर में पुलिस ने स्टेशन चौक के पास स्थित इंटरनेशनल होटल में धावा बोलकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
तीन BJP नेता धराए: पकड़े गए लोगों में 3 भाजपा के नेता बताए जा रहे हैं। इनमें दीपक शर्मा पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, इस प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मनीष अग्रवाल और मनीष बावरिया इस प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शामिल हैं। पकड़े गए सभी 11 लोगों में भाजपा के इन्हीं तीनों नेताओं ने सिर्फ शराब पी थी। इसकी पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर के जरिए की गई है। इन तीनों पर उत्पाद अधिनियम, गैम्बलिंग और कोविड एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि बाकी 9 लोगों पर उत्पाद अधिनियम की धारा नहीं लगाई गई है।
पार्टी ने दी सफाई: शराबबंदी वाले राज्य में पी कर जुआ खेलते भाजपा नेताओं के पकड़े जाने के बाद यहां के जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी है। जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि ‘जिला संयोजक दीपक शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा..जो भी व्यक्ति इस तरह के गलत कार्यों में संलिप्त रहेगा, पार्टी उसके साथ खड़ी नहीं हो सकती है। अभी दीपक शर्मा को पद से हटाया गया है। आगे पार्टी लेवल पर एक्शन होगा। मनीष अग्रवाल और मनीष बरवारिया को दीपक शर्मा ने अपने स्तर से प्रकोष्ठ में पद दिया होगा..जांच के बाद उन्हें भी हटाया जाएगा।’
पहली बार खाली हाथ लौटी पुलिस: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल में जब पुलिस पहली बार जुएबाजी का भंडाफोड़ करने गई तब उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था। पुलिस को उस वक्त होटल के अंदर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं नजर आया था। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने यहां सतही तौर पर सिर्फ छापेमारी की थी और होटल से बाहर आ गई। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डांट लगने के बाद पुलिस दोबारा इस होटल में आई और इस बार सभी आरोपी रंगेहाथ धरे गए।
चकमा दे गया होटल मालिक: हालांकि इस होटल का मालिक मुन्ना सिंह भी उस वक्त होटल में ही मौजूद था लेकिन उसने पुलिस को चकमा दिया और वहां से निकल गया। यह भी कहा जा रहा है कि उसने होटल में पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की लेकिन मौके का फायदा उठाकर वो वहां से फरार हो गया।