बिहार में जनता दल यूनाइडेट (JDU) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे जेडीयू के विधायक स्टेज पर कई सारी लड़कियों के बीच ठुमके लगा रहे हैं। गोपालपुर विधायक का डांस करते हुए वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। ‘Live Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक जब गोपालपुर विधायक के पीए से जब विधायक के इस डांस के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ‘डांस करना कोई गुनाह तो नहीं है। कहीं किसी कार्यक्रम में अपने समर्थकों के कहने पर उनकी खुशी में वे भी शामिल हो जाते हैं तो इसमें बुराई क्या है।’

कथित तौर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के वायरल हो रहे के बारे में जानकारी के अनुसार विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और उसी शादी समारोह में विधायक ने ठुमके लगाए। वीडियो के शुरुआती भाग में एक भक्ति गाना बज रहा है जिस पर विधायक नृत्य कर रहे हैं। इस गाना के बाद भोजपुरी का एक अश्लील गाना बजने लगता है और उस पर भी विधायक कथित तौर से ठुमके लगाते हुए देखे जा रहे हैं।

‘ABP न्यूज’ के मुताबिक इधर जदयू विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि ‘सत्ता में ऐसे काबिज ऐसे नेताओं के आचरण पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेने की जरुरत है और सरकार को इनपर कार्रवाई करनी चाहिए।’ वहीं जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ‘इन पर पहले भी कारवाई हुई है और अगर इस बार भी ऐसा कुछ सही पाया गया तो पार्टी उन्हे फिर से चेतावनी देगी और कार्रवाई करेगी।’

आपको बता दें कि इससे पहले गोपालगंज जिले के एक भाजपा नेता का लुंगी डांस करते कथित वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो जिले के विजयपुर के मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी का बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो बभनौली गांव के एक शादी समारोह का था। कहा जा रहा था कि भाजपा नेता अपने करीबी के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। शादी समारोह में बॉलीवुड गाने की धुन पर महिला डांसर को नाचता देख नेताजी खुद को रोक नहीं पाए। लोगों की मांग के बाद नेताजी स्टेज पर चढ़े और गमछे का लुंगी बनाकर पल-पल ना माने टिंकू जिया…गाने पर डांस किया था।