बिहार के छपरा के खैर थाना क्षेत्र के खौदाईबाग गांव में बम फटने से घर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा बताया जा रहा कि मलबे में भी कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है, जिसके चलते राहत व बचाव कार्य जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जहां पर यह विस्फोट हुए हैं वहां पटाखे बनाने का काम किया जाता था। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटना के बारे में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि, छपरा में विस्फोट के कारण एक घर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है।
एसपी संतोष कुमार ने यह भी बताया कि मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में रियाज मियां नाम के शख्स के घर में धमाका हुआ, जहां भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे।
बताया जा रहा है कि, रियाज मियां पटाखा कारोबारी है जो कथित तौर पर शादियों के दौरान अवैध रूप से पटाखे बेचता था। धमाका इतना जोरदार था कि रियाज का घर पूरी तरह से तबाह हो गया जबकि आसपास के छह से ज्यादा घरों में दरारें आ गईं। पुलिस ने बताया है कि घायलों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, जिस घर में धमाका हुआ उसके अंदर पटाखे बनाए जाते थे और कई घंटे तक लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, व्यवसायी ने कथित तौर पर शादियों के दौरान अवैध रूप से पटाखे बेचे थे।
आरोप है कि घर में पटाखों की अवैध निर्माण इकाई लगाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता ने न केवल घर को नष्ट कर दिया, बल्कि आसपास के छह घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के छह से अधिक घरों में दरारें आ गई हैं।