बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक निर्दयी पिता को अपनी बेटी का उम्रदराज व्यक्ति से शादी का विरोध करना इतना नागवार गुजरा कि उसने युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद कत्ल के राज को दफन करने के लिए उसने बेटे के शव के नदी में भी फेंक दिया था। हालांकि, इस हत्या के मामले में खुलासा एक महीने के बाद हुआ; जब हत्या के समय का ऑडियो सामने आया।
कब का है मामला: जानकारी के अनुसार, घटना बिहार के दरभंगा जिले के मोरो थाना के रतनपुरा गांव की है। 15 अप्रैल को अंजाम दी गई इस वारदात के संबंध में अब बेटी की मां, बहन और मामा ने पिता उस्मान पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके अलावा, आरोप लगाने वाले परिजनों ने पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग को बतौर सबूत सौंपा है। साथ ही परिजनों ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की भी मांग भी की है।
क्या है मामला: बताया जा रहा है कि आफरीन नाम की युवती की शादी पिता उस्मान ने ज्यादा उम्र के लड़के से तय कर दी थी, जिसका वह विरोध कर रही थी। वहीं युवती का एक दूसरे युवक से प्रेम संबंध था, जिससे वह चोरी-छिपे बात किया करती थी। हालांकि, बेटी के प्रेमी के बारे में पिता को छोड़कर अन्य सदस्यों की जानकारी थी। लेकिन एक दिन प्रेमी से बात करने के दौरान पिता उस्मान ने उसे पकड़ लिया। जिससे वह इतना आग बबूला हुआ कि आफरीन को पीटना शुरू कर दिया। गुस्साए उस्मान ने बेटी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
चिल्लाती रही बेटी, मारता रहा पिता: जिस समय यह वाकया हुआ उस वक्त आफरीन का प्रेमी फोन पर ही था, ऐसे उसने आफरीन के साथ हुई मारपीट के पूरे ऑडियो को रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद उसने इस रिकॉर्डिंग को आफरीन की छोटी बहन को भेज दिया था। जिससे अब एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद राज सामने आया है। जब पिता उस्मान आफरीन को मार रहे थे तो वह जान की भीख मांगती रही कि ‘पापा मुझे ऐसे मत मारिये, दर्द हो रहा है।’ लेकिन बेरहम बाप ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
पिता ने नदी में फेंका था शव, अब होगा एक्शन: 15 अप्रैल को बेटी की हत्या के बाद उस्मान ने उसके शव को गांव की नदी में फेंक दिया था। इसके बाद उसने पूरे गांव में आफरीन के लापता होने की झूठी अफवाह फैलाई थी, जिसके बाद नदी से शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया था। अब पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि, ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद कहा कि मामला ऑनर किलिंग का लगता है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।