Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर जिले (Bihar Hajipur District) में बुधवार को बैंक लूटने आए तीन हथियारबंद लुटेरों से दो महिला सिपाही भिड़ गईं। जिसके चलते लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक (Senduari Chowk in Sadar police station) की है। जब तीन हथियारबंद लुटेरों ने बैंक में घुसने की कोशिश की तो बैंक की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबलों ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे मुकाबला करने का फैसला किया। सीसीटीवी फुटेज में दो कांस्टेबल जूही कुमारी और शांति को बैंक की सुरक्षा करते हुए दिखाया गया है, जब तीन हथियारबंद लुटेरों ने बैंक में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की।
नकाबपोश लुटरे बैंक पहुंचे तो गार्ड ने उनसे दस्तावेज दिखाने को कहा, तभी उनमें से एक ने पिस्टल निकाल ली, लेकिन सिपाही जूही और शांति दोनों ने लुटेरों को चुनौती दी और उनसे भिड़ गईं। अपराधियों ने महिला पुलिस की राइफलें छीनने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। अंतत: लुटेरों को भागना पड़ा। वहीं हाथापाई में घायल हुई सिपाही जूही कुमारी ने भाग रहे चोरों को गोली मारने की कोशिश की और डकैती के प्रयास को नाकाम कर दिया।
पासबुक दिखाने पर लुटेरों ने निकाली बंदूक
घायल सिपाही जूही ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या तीनों बैंक में काम करते हैं, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इसके बाद मैंने उनसे पासबुक दिखाने को कहा और तभी उन्होंने बंदूक निकाल ली।” जूही ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि हमने उन्हें बंदूक दिखाई और उन्होंने मेरी बंदूक छीनने की कोशिश की। इस झड़प में मेरे दांत टूट गए और मेरा हाथ भी जख्मी हो गया। हम लड़ते रहे और आखिरकार वे सभी भाग गए।
सिपाही शांति ने बताया, ‘लुटेरों ने हम पर हावी होने और हमारी बंदूकें छीनने की कोशिश की, लेकिन हमने फैसला किया था कि हम उन्हें बैंक लूटने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।’ वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दोनों महिला सिपाही को किया जाएगा सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ओम ने कहा, “तीन लोगों ने सेंदुआरी में सुबह करीब 11 बजे बैंक लूटने की कोशिश की। हमारी महिला कांस्टेबलों ने असाधारण साहस परिचय दिया और उन्हें भगाने में कामयाब रहीं। उन्होंने कहा कि कोई गोलीबारी नहीं हुई। दोनों महिला सिपाही को सम्मानित किया जाएगा।