बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स की दोस्तों ने हत्या कर दी। घटना जिले के पटनासिटी इलाके की है। यहां आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के पास रविवार की देर रात शख्स की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पहचान बेलवरगंज रविदास टोला निवासी महेश रविदास के 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. मामले में परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने घर से बुलाकर मनोज की हत्या कर दी।

मृतक के मामा ने कहा कि मनोज को रविवार को तीन लोग घर से बुलाकर ले गए और उसकी तलवार से काटकर हत्या कर दी। हत्या किस कारण से की गई है, इसका पता नहीं चल पाया है। मनोज मामूली नौकरी करता था। उसका पूर्व में कभी किसी से कोई विवाद नहीं रहा है।

परिजनों के अनिसार रविवार को मनोज अपने दो दोस्त के साथ मोहल्ले में ही स्थित गुड्डू कुमार की सिगरेट शॉप पर गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और गुड्डू और उसके दोस्तों ने तलवार से उसपर हमला बोल दिया। हमले में घायल मनोज को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी. हाल ही में उसकी सगाई हुई थी। 6 दिसंबर को वह दूल्हा बनने वाला था। घटना के संबंध में आलमगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू आशिक औख अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान सारा विवाद हुआ है।