बिहार के गाजीपुर जिले में कांग्रेस की स्थापना दिवस के दिन ही पार्टी नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह शनिवार सुबह जिम जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हाजीपुर के सिनेमा रोड के पास युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव को गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गोली मारकर मौके से फरार हो गए बदमाश: बदमाशों ने सुबह छह बजे वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह अपने घर मीनापुर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों ने कांग्रेस नेता को बिल्कुल पास से चार गोलियां मारी, जिससे राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।

Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका: घटना की जानकारी होते ही सदर अस्पताल में उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश होने की आशंका है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

https://youtu.be/omB2Ho-TUuM

हत्या के बाद समर्थक उग्र: कांग्रेस नेता की हत्या की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपी को देखते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए एसपी को वहां से वापस लौटना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कई दुकानों को जबरन बंद करा दिया। समर्थकों ने चौराहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।