बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर से सामने आये एक अजीबोगरीब मामले में दो प्रेमी जोड़े जब घर से भाग रहे थे, तभी जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद जब उन्हें परिवार को सौंपा गया तो एक नयी कहानी निकलकर सामने आई। दरअसल, नौबतपुर के एक गांव को लड़के का इश्क रांग नंबर के जरिये शुरू हुआ था और फिर वह लड़की के साथ घर से भागने के लिए ट्रेन में जा बैठा था।
दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर के खजुरी गांव का है। इसी गांव में रहने वाले अंकित नाम के लड़के को श्रेया राज नाम की लड़की से प्यार हुआ। प्यार भी कुछ ऐसे शुरू हुआ की उसने कुछ समय पहले किसी नंबर पर फोन किया था, लेकिन वह नंबर किसी लड़की का निकला। इसी दौरान दोनों में प्रेम शुरू हुआ तो उन्होंने जीने-मरने की कसमें खा लीं।
अंकित कुमार ने अपनी प्रेमिका श्रेया राज से कहा कि वह किसी दूसरे शहर में जाकर शादी कर लेंगे। अंकित और श्रेया की पहली बातचीत साल 2021 में हुई थी। करीब एक साल तक वह एक-दूसरे से बात करते रहे और बात जिन्दगी साथ निभाने जा पहुंची थी। इसी क्रम में अंकित प्रेमिका श्रेया के साथ रेलवे स्टेशन जा पहुंचा। अंकित, गुजरात के सूरत शहर जाने वाली ट्रेन में श्रेया के साथ जा बैठा।
ट्रेन में बैठकर यह जोड़ा मुगलसराय ही पहुंचा था कि किन्हीं वजहों से जीआरपी को इस जोड़े पर शक हुआ और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में अंकित और श्रेया ने पूरी कहानी बताई, जिसके बाद अंकित के पिता विक्रमादित्य शर्मा और श्रेया राज के पिता नवनीत शर्मा से बात की गई। फिर रेल पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
अंकित कुमार और श्रेया राज जब अपने-अपने परिजनों के साथ घर लौटे तो दोनों परिवारों में आपस में बातचीत हुई। परिजनों की बातचीत में दोनों पक्ष राजी हुए और अंकित-श्रेया की मंदिर में विधि- विधान से शादी करा दी गई। अब रांग नंबर से हुए प्यार के बाद दोनों के परिवारों द्वारा कराई गई यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।