बिहार के बेगूसराय में सोमवार की शाम को पुलिस ने 19 अक्टूबर से लापता कोचिंग टीचर का छत-विछत शव बरामद किया। एक तलाब से बोरे में बंद कई टुकड़ों में कटा शव बरामद किया गया। हालांकि, शव का सिर-पैर और एक हाथ गायब है। कोचिंग टीचर की पहचान 24 साल के बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।
दोस्त से पैसे लिए थे उधार
जानकारी अनुसार 19 अक्टूबर की सुबह चकिया थाना क्षेत्र निवासी देवेंद्र यादव का बेटा बिट्टू घर से कोचिंग पढ़ाने की बात कहकर निकला था। जो वापस ही नहीं लौटा। जांच पड़ताल करने पर उसके एक दोस्त सुमित ने बताया वो उसके घर पर आया था। इस दौरान 600 रुपये उधार लेकर वो पटना जाने की बात कह कर चला गया।
परिजनों ने 19 अक्टूबर को कई बार बिट्टू को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि, उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच 21 अक्टूबर (सोमवार) की शाम चकिया थाना क्षेत्र के ही थर्मल हाल्ट के पास पोखर में एक बोरी में एक शव होने की सूचना मिली।
शव की स्थिति देखकर सिहर गए लोग
ऐसे में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। जब पोखर से बोरे को बाहर निकाल कर खोला गया तो एक सिरकटा शव बरामद किया गया। शव की पहचान बिट्टू के रूप में उसके परिजनों ने की।
परिजनों ने बताया कि कोचिंग पढ़ाने के साथ ही वो प्रतियोगिता की तैयारी भी करता था। उन्होंने आशंका जताई कि उसकी हत्या गांव के आसपास के इलाके में ही की गई है क्योंकि जिस रस्सी का इस्तेमाल शव भरे बोरे को बंद करने के लिए किया गया था उसका उपयोग एनटीपीसी का कोएला बांधने में इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, हत्या किसने और किस कारण से की है ये तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि युवक का बोरे में बंद छत-विछत शव बरामद हुआ है। सदर डीएसपी टू की अगुआई में जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। पटना जाने की बात कहकर वो निकला था।