Sitamarhi Viral Video: बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरुवार को पुलिस ने पांच नाबालिग लड़कों को नंगा करके घुमाने के आरोप में एक दुकानदार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़कों पर मलाही गांव में दुकानदार की किराना दुकान से चॉकलेट चुराने का आरोप लगाया है।
चेहरे पर चूना पोतकर नंगा घुमाया
रिपोर्ट के अनुसार घटना की जानकारी देते हुए सीतामढ़ी के एसडीपीओ सदर-1 श्री राम कृष्ण ने बताया, “5 जून को किराना दुकानदार और उसके साथियों ने चॉकलेट चुराने का आरोप लगाकर पांच नाबालिग लड़कों को नंगा कर उनके चेहरे पर चूना लगाया, उन्हें चप्पलों की माला पहनाई और उनकी पिटाई की।”
उन्होंने कहा, ” घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी।” सीतामढ़ी के एसपी अमित रंजन ने एसडीपीओ को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है।”
अत्यंत गरीब परिवार के सारे बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन बच्चें के साथ ऐसी बर्बरता की गई है वो सभी अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं। अगर बच्चों से गलती हुई भी थी तो उन्हें इस तरह दंडित और अपमानित करना उचित नहीं है। यह पूरी घटना अमानवीय है। घटना यह दर्शाता है कि हमारा समाज कितना असंवेदनशील हो चुका है।
उल्टा लटका कर मिर्ची की धुनी दी
गौरतलब है कि बीते साल भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में 14 साल को बच्चे को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी थी। उन्होंने बच्चे के पैर बांध कर उसे उल्टा लटका दिया और फिर उसे लाल मिर्ची की धुनी दी गई।
घटना दीवाली के रात यानि 31 अक्तूबर की थी। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।