Bengaluru News: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर राजभवन के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसाप पेशे से इंजीनियर शख्स आरोप लगाया कि उसके खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

फुटपाथ पर खड़े होकर की आत्महत्या की कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार उसने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने से पहले खुद पर पेट्रोल डाला। हेब्बल निवासी और पेशे से इंजीनियर जुहैल अहमद नामक इस शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने आग लगाने से पहले ही रोक लिया। पुलिस के अनुसार, अहमद ने राज्यपाल के आवास के बाहर फुटपाथ पर खड़े होकर खुद पर पेट्रोल डाला और कहा कि वह अपनी जान दे रहा है।

यह भी पढ़ें – ‘पत्नी के 3-4 प्रेमी, करा सकती है मेरी हत्या…’, हाथ में तख्ती लिए सड़क पर खड़ा हो गया पति, CM से सुरक्षा की लगाई गुहार

अहमद ने आत्महत्या की कोशिश से पहले अधिकारियों से कहा, “मैं भी शिकायत दर्ज कराना चाहता था, लेकिन पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है। मेरे पास अपनी जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।” यह घटना राजभवन के पास फुटपाथ पर हुई, जहां अहमद ने खुद पर पेट्रोल डाला और अपनी जान देने की मंशा जाहिर की।

पुलिस कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया

हालांकि, पास में तैनात सतर्क पुलिस कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे ऐसा करने से रोक दिया। एक जांच अधिकारी ने कहा, “उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच की जाएगी और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है, जो फिलहाल हमारे साथ हैं।”

यह भी पढ़ें – शिकायत, सुलह और फिर हत्या की साजिश…; चौंका रही पति को जहर देने वाली पिंकी की कहानी, सास को पहले ही दे दिया था इशारा

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए है। कई पति ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ऐसे ही एक मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी। पत्नी से परेशान 38 साल के एक शख्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उसने दावा किया था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जान से मारने की साजिश रच सकते हैं। ऐसे में उसे सुरक्षा दी जाए।

प्रदर्शन कर रहे शख्स का दावा था कि जिस तरह मेरठ की मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की वो भी उसकी वैसे ही हत्या कर सकते हैं। पीड़ित अमित कुमार सेन ने मुख्यमंत्री को संबोधित मैसेज के साथ एक तख्ती पकड़ी थी, जिसमें पत्नी को सजा देने के लिए कहा गया था।