Bengaluru Murder News: इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु के चिक्कथोगुरू में शुक्रवार रात एक 43 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शख्स को कई साल से शक था कि उसकी पत्नी बेवफा है और उसका किसी और से अफेयर है। इस कारण ही उसने पत्नी की सरेराह जान ले ली।
काम से घर लौट रही थी शारदा
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी कृष्णप्पा उर्फ कृष्णा, जो बागेपल्ली का रहने वाला है, को रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस हमले में हाउस हेल्पर के तौर पर काम करने वाली के. शारदा की मौत हो गई। घटना रात 8 बजे हुई जब शारदा काम से घर लौट रही थी।
यह भी पढ़ें – नोएडा : अफेयर के शक में पति ने इंजीनियर पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर की हत्या, कई दिनों से झगड़ रहे थे दोनों
कथित तौर पर हमले की योजना बनाने वाले कृष्णप्पा ने दो नए खरीदे गए चाकुओं के साथ उसका इंतजार किया और फिर उसके गर्दन पर कई बार चाकू मारे। भागने की कोशिशों के बावजूद, दिहाड़ी मजदूर को लोगों ने तुरंत पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें – पहले की पत्नी की हत्या फिर खुद भी की जान देने की कोशिश, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे सन्न
दंपति की शादी को 17 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे थे – 15 साल का बेटा और 12 साल की बेटी। पुलिस के मुताबिक, दंपति पिछले चार सालों से अलग रह रहे थे क्योंकि कृष्णप्पा अपनी पत्नी की वफादारी को लेकर लगातार आरोप लगा रहा था। उनका बेटा बागेपल्ली में कृष्णप्पा के साथ रहता था, जबकि उनकी बेटी शारदा के साथ रहती थी।
शारदा की मौके पर ही मौत हो गई
एक अधिकारी ने कहा, “कृष्णप्पा बागेपल्ली से दो चाकुओं के साथ आया था, उसने हमले की फुलप्रूफ योजना बनाई थी। वह उसके काम के शेड्यूल से वाकिफ था और रात 8 बजे जब वह घर जा रही थी, तो उसने उसे निशाना बनाया। शारदा की मौके पर ही मौत हो गई।”