कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में शॉर्ट्स पहनकर जा रही एक युवती को एक शख्स ठीक से कपड़े पहनने की सलाह देने लगा, हालांकि इसके बाद काफी देर तक बहस चली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी, रास्ते में उन्हें एक अज्ञात शख्स ने रोका और भारतीय संस्कृति के नियमों का पालन न करने की बात कहकर बहस करने लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोगों ने भी अपनी राय रखी।

फेसबुक पर वायरल हुआ वीडियोः एचएसआर लेआउट में हुई इस घटना के दौरान लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने वीडियो शूट कर लिया और फिर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बार-बार लड़की को ठीक से कपड़े पहनने की सलाह दे रहा था। इस दौरान वह भारतीय नियमों और व्यवस्थित कपड़ों को लेकर लड़की के ब्वॉयफ्रेंड से काफी देर तक बहस करता रहा।

‘डरावना था उसका व्यवहार’: लड़की की एक दोस्त ने भी कैप्शन के साथ इस वीडियो को अपलोड किया। इसमें कहा गया कि वह शख्स नशे में नहीं था। वह एक शिक्षित आम नागरिक था, उसे लगता है कि भारतीय संस्कृति के हिसाब से ड्रेसकोड ठीक नहीं था। फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा गया, ‘उसका ऐसा रवैया डरावना था। वह आसपास मौजूद लोगों से मेरी दोस्त की तरफ इशारा करके लगातार पूछता रहा कि उसकी बात सही है या नहीं है।’

National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

‘नियम तुम्हारे बाप ने बनाए हैं?’: बहस के दौरान आरोपी युवक ने कहा, ‘मैं आपने निवेदन कर रहा हूं कि वही पहनो जो नियम के मुताबिक सही है।’ इस पर युवती के दोस्त ने पलटवार करते हुए कहा- नियम तुम्हारे बाप ने बनाए हैं? क्या उसने जो पहना वो गलत है?