Bengaluru Man Arrested: बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की पुलिस गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड के साथ बिताए अंतरंग वीडियो का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया और उसे गहने, महंगी घड़ियां और यहां तक कि एक महंगी कार भी ऐंठी।

शख्स के शादी के वादे पर विश्वास के कारण बेंगलुरु की 20 साल की युवती ने अपने परिवार के 2.5 करोड़ रुपये गंवा दिए। पुलिस की मानें तो ब्लैकमेलिंग कई महीनों तक चलता रहा, जब तक कि ये पीड़िता के बर्दाश्त से बाहर हो गया और उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया।

पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती आरोपी मोहन कुमार से तब मिली थी, जब वे दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। वे अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन स्कूल के बाद उनका संपर्क टूट गया। हालांकि, वे सालों बाद फिर मिले और उन्हें प्यार हो गया।

आरोपी ने युवती से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा। अक्सर दोनों साथ में घूमने जाया करते थे। ऐसी ही यात्राओं के दौरान आरोपी ने इंटिमेट होते हुए वीडियो बनाए और उसे भरोसा दिलाया कि वो यह सब सिर्फ़ अपने लिए कर रहा है। कुछ वीडियो में कुमार ने ये सुनिश्चित किया कि उसका चेहरा दिखाई न दे। हालांकि, बाद में उसका इस्तेमाल करके वो युवती को ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर उसे बड़ी रकम नहीं दी गई तो वो वीडियो अपलोड कर देगा।

धमकी से घबराई युवती ने चुपके से अपनी दादी के खाते से 1.25 करोड़ रुपये निकाल लिए और आरोपी द्वारा दिए गए कुछ खातों में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, ब्लैकमेल जारी रहने पर उसने अलग-अलग मौकों पर उसे कुल 1.32 करोड़ रुपये नकद भी दिए।

हालांकि, इतनी बड़ी रकम लेने के बावजूद कुमार की मांगें बंद नहीं हुईं और उसने युवती से महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी ली। उसने कई बार अपने पिता के खाते में भी पैसे ट्रांसफर करवाए। एक अधिकारी ने कहा, “जब कुमार लगातार मांग करता रहा तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई करते हुए मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

पूरे मामले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा, “ये एक सुनियोजित अपराध था। आरोपी ने 2.57 करोड़ रुपये की उगाही की, जिसमें से 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।”