बेंगलुरु से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां एक पिता रात में घर लौटे तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था, उन्होंने मकानमालिक के पास से एक्स्ट्रा चाबी ली। वे गेट खोले और बेटी को आवाज देते हुए कमेर में पहुंचे। अंदर जाते ही उन्होंने मंजर देखा तो वे सन्न रह गए। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

दरअसल, नर्स की उसके पति ने कथित तौर पर हत्या करने के बाद उल्लाल स्थित अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रकाश में आई। रात को पीड़िता के पिता पेरियास्वामी अपने रिश्तेदारों के साथ तुमकुरु से लौटे और उन्होंने सरकारी प्रेस लेआउट स्थित अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया था।

नोएडा रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर नेपाली नौकर ने अनोखे तरीके से की चोरी, VIRAL CCTV देख हर कोई रह गया दंग, ऐसे बनाई थी योजना

घर के मालिक से अतिरिक्त चाबी प्राप्त करने के बाद वे अंदर गए जहां उनकी बेटी मंजू (27) और उसके पति धर्मसीलन (29) के शव एक ही कमरे में थे। पेरियास्वामी ने मंजू का गला रेतकर हत्या करने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई। मंजू का गला रेता हुआ शव वहां मिला था जबकि धर्मसीलन पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मसीलन ने मंजू की हत्या करने के बाद आत्महत्या की होगी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मंजू अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं जबकि उसका पति तमिलनाडु के पिन्नालावड़ी गांव का एक मजदूर था और वह दुबई में काम करता था। दंपति ने सितंबर 2022 में शादी की थी। धर्मसीलन करीब एक महीने पहले भारत लौट आया और तमिलनाडु में मंजू के साथ रहने लगा।

एक दूजे का ना दामन छोड़ना… पति के साथ गरबा करते हुए नवविवाहिता पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में शख्स, हादसे का लाइव Video Vira

बाद में मंजू काम के लिए बेंगलुरु लौट आई और घटना से तीन दिन पहले धर्मसीलन ने पेरियास्वामी को बताया था कि वह बेंगलुरु आ गया है तथा वहीं रहकर काम कर रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि वह मंजू के साथ उसके घर पर रह रहा था या नहीं। पेरियास्वामी ने कहा कि उन्हें दंपति के बीच किसी विवाद की जानकारी नहीं है। पुलिस कथित हत्या-आत्महत्या की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।