Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जिसकी इसी साल जनवरी में शादी हुई थी ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पति का आरोप है कि पत्नी के पहले से किसी साथ संबंध हैं और वो उसी के साथ रहना चाहती है। जबकि उसके घरवाले जिनका आपराधिक इतिहास रहा है वो उसे शादी बनाए रखने का दबाव दे रहे हैं।

मजह तीन महीने पहले हुई थी शादी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी इसी साल 25 जनवरी को बारादरी क्षेत्र की ही रहने वाली लड़की से हुई थी। युवक ने पुलिस को दिए अपनी शिकायत में कहा कि 26 तारीख को पत्नी घर आई। लेकिन वो काफी गुमसुम थी। वहीं, रात को उसका बर्ताव एकदम बदल गया।

यह भी पढ़ें – प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी 30 साल की महिला, पति की गैर मौजूदगी में कर दी तीन बच्चों की हत्या

शख्स का आरोप है कि जब उसने पत्नी के करीब आने की कोशिश की तो वो चिल्ला पड़ी, उसने कहा कि अगर मुझे छुआ तो मैं जहर खा लूंगी और तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को जेल भिजवा दूंगी। शख्स ने कहा कि सुहागरात पर पत्नी ने बताया कि उसका अफेयर उसके घर के पास के ही किसी लड़के के साथ था। वह उसके साथ एक बार घर से भाग भी चुकी थी। वो उसी के साथ जीना-मरना चाहती है। उस पर केवल उसी का अधिकार है।

पत्नी को रखने का दबाव बनाने का आरोप

युवक ने कहा कि पत्नी ने कहा कि ये बात किसी से बताना मत। इतना कहकर वो दूर जाकर बैठ गई। काफी बुलाने पर भी मेरे पास नहीं आई। शिकायत में शख्स ने कहा कि पत्नी के परिवार वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उसके भाई पर कई केस चल रहे हैं। अब वो मुझपर पत्नी को रखने का दबाव बना रहे हैं। वो मेरे बहनोई को फोन करके धमकी दे रहा है। जबकि पत्नी कह रही कि मुझे छोड़ दो और इसकी जिम्मेदारी खुद पर ले लो।

यह भी पढ़ें – सगाई, प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो होने वाली दुल्हनिया ने दे दी सुपारी, ऐसे खुला शादी से पहले हत्या की साजिश का राज, 5 गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार युवक ने कहा कि इस घटना के कारण उसके परिजन काफी परेशान है। घर का माहौल तानवपूर्ण हो गया है। उसकी मां जो दिल की मरीज हैं इस घटना से काफी परेशान हैं। इधर, इस पूरे मामले में बारादरी धाना इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पत्नी के बयान लिए जाएंगे।