Barabanki SI Abuse Viral Video: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन अपने गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहती है। कभी गहने चोरी करने को लेकर, कभी घूस लेने को लेकर तो कभी छेड़खानी करने को लेकर। पुलिसकर्मी अपनी किरकिरी कराते ही रहते हैं। ताजा मामला राज्य के बाराबंकी का है जहां विवाद सुलाझाने गए एसआई ने जमकर गालियां दीं। साथ ही खुलेआम गोली मारने की भी धमकी दी।
गालीबाज एसआई का वीडियो वायरल
अब गालीबाज एसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पुलिसवाले की ये हरकत देखकर हैरान हैं और बाराबंकी पुलिस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में दिख रहे एसआई की पहचान यशकांत सिन्हा के रूप में हुई है। वे जिले के मसौली थाना के प्रभारी हैं। बीते दिनों वो एक गांव में नाली को लेकर हुए विवाद सुलझाने गए थे। हालांकि, विवाद सुलझाने कि जगह वो शिकायत करने वालों को ही गालियां देने लगे। साथ ही उन्हें धमकाया भी।
वायरल वीडियो में महिलाओं के सामने थाना प्रभारी ऐसी गालिंया देते दिख रहे हैं, जिन्हें ना हम लिख सकते हैं और ना ही दिखा सकते हैं। वे खुलेआम मां-बहन की गंदी गालियां दे रहे हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई
वायरल वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में बाराबंकी पुलिस की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पर पूरे मामले में उनकी जमकर फजीहत हो रही है।
दरअसल, जिले के एक गांव में पानी की निकासी को लेकर लंबे समय से विवाद था। इस मामले में एसडीएम राम नगर से भी शिकायत की गई थी। एसडीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने मामला सुलझा दिया था। हालांकि, बीते दिनों फिर से विवाद शुरू हो गया, जिस कारण पुलिस को पहुंचना पड़ा।