Guwahati News: असम के गुवाहाटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सोमवार को शहर के एक होटल में कथित तौर पर अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में दो स्थानीय लोगों और एक 22 साल की बांग्लादेशी युवती को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां दिसपुर पुलिस ने की हैं।

पुलिस की हिरासत में हैं तीनों

असम के रहने वाले शफीकुल और जहांगीर के रूप में पहचाने गए दोनों शख्स और बांग्लादेश की रहने वाली महिला मीन अख्तर फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – GROUND REPORT: अवैध बांग्लादेशियों की खैर नहीं, चुनावी मौसम में दिल्ली पुलिस ने चलाया अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ने गुवाहाटी के सुपर मार्केट इलाके में एक होटल में कमरे बुक किए थे, जहां जांचकर्ताओं को शक है कि वे अश्लील वीडियो (Porn Videos) फिल्माने की योजना बना रहे थे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने खुलासा किया कि मीन अख्तर अकेले ही बांग्लादेश की सीमा पर पहुंची और रोजगार के झूठे बहाने से भारत में प्रवेश किया। वो कथित तौर पर वैध वीजा या पासपोर्ट के बिना असम (उत्तर भारतीय राज्य) में घुस गई।

यह भी पढ़ें – शादी के तुरंत बाद दारोगा जी ने सिहापी पत्नी को जड़ा थप्पड़, धड़ाम से गिरी महिला, Video Viral होने पर SP ने किया सस्पेंड

गौरतलब है कि पुलिस इसी तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल बड़े आपराधिक नेटवर्क से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है। जांच जारी है।

बांग्लादेशियों की अवैध एंट्री चिंता का विषय

गौरतलब है कि बांग्लादेशियों का अवैध तरीके से भारत में घुसना भारत व राज्य सरकार से सामने एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ये अवैध तरीके से देश में घुसते हैं और फिर विभिन्न राज्यों में जा बसते हैं। खासकर दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद पुलिस अवैध बांग्लादेशियों को खोज रही है। पुलिस लगातार इसके संबंध में अभियान चला रही है और कई ऐसी झुग्गियों का दौरा कर रही है, जिनमें उन्हें बांग्लादेशियों के होने का संदेह है।