वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों व मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच जमकर बहस व मारपीट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह विवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीएचयू कैंपस दौरे से महज एक दिन पहले हुआ। इससे यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मैनेजमेंट का कहना है कि यह विवाद मंगलवार (15 अक्टूबर) को कैंपस के गेट के बाहर हुआ। इसकी वजह कुछ दवाओं के पैसे न चुकाना बताई जा रही है।
यह था पूरा मामला: एसपी सिटी दिनेश कुमार ने बताया, ‘‘बीए फाइनल ईयर का छात्र अभिषेक राय मंगलवार रात करीब 9:45 बजे शोभू मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाएं खरीदने गया था। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने 1100 रुपए का बिल दिया, लेकिन छात्र ने पूरे पैसे नहीं चुकाए। उसने बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। ऐसे में दुकानदार ने उसे रोक लिया तो बहस होने लगी। धीरे-धीरे मामला हिंसक होता चला गया और दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट करने लगे।’’
Hindi News Today, 17 October 2019 LIVE Updates
पुलिस ने ऐसे काबू की स्थिति: जानकारी के मुताबिक, इस विवाद को लेकर बुधवार सुबह बीएचयू के छात्रों ने बुधवार सुबह प्रदर्शन भी किया। ऐसे में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और केमिस्ट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया।
Karwa Chauth 2019 Live Updates
आज बीएचयू जाएंगे अमित शाह व योगी: जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री आज (17 अक्टूबर) बीएचयू जाएंगे। वह ‘गुप्त वंश के वीर: स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य’ विषय पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। बता दें कि सीएम योगी 16 अक्टूबर को ही वाराणसी पहुंच गए थे।
केस दर्ज करने के बाद दुकानदार गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक, इस मामले में केमिस्ट संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दुकानदार की ओर से दर्ज कराई गई क्रॉस एफआईआर की जांच की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि बुधवार को ही स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया था।