हरियाणा के 19 साल के गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। दरअसल, कादयान पर हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वह भारत से भागकर अमेरिका चला गया है और वहीं पर छिपकर रह रहा है। दरअसल, एनआईए की कार्रवाई के बाद कई गैंगस्टर अंडर ग्राउंड हो गए हैं या नकली पासपोर्ट पर भारत से भाग गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कादयान भी फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागा होगा। रिपोर्ट के अनुसार, कादयान हिमांशु उर्फ भाऊ का सबसे करीबी शूटर है। हिमांशु , बंबीहा गैंग का खासमखास है। चलिए इस पूरे समीकरण के बारे में आपको बताते हैं।

बंबीहा गैंग बना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सबसे बड़ा दुश्मन

दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय गैंगस्टर आंतक का पर्याय बन चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि कनाडा के बाद अब अमेरिका में गैंगवार हो सकता है। असल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सबसे बड़ा दुश्मन और बंबीहा गैंग के सदस्य नीरज बवानिया का करीबी हिमांशु उर्फ भाऊ अमेरिका में अपना साम्राज्य स्थापित कर चुका है। हिमांशु हरियाणा के रोहतक के रिटोली गांव का निवासी है।

17 साल की उम्र में हिमांशु ने किताबों से बना ली थी दूरी

17 साल की उम्र में किताबों से दूरी बनाने वाला हिमांशु आज गैंगस्टर बन चुका है। उसके तार नीरज बवाना, बंबीहा गैंग और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हैं। अभी वह अमेरिका में है और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एक कुनबा तैयार कर रहा है। एजेंसियां भाऊ की तलाश में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भाऊ 2020 में बाल सुधार गृह से भाग गया था। खालिस्तानी आतंकियों से संबंध होने के कारण NIA ने हिमांशु के घर पर छापेमारी की थी। हिमांशु के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार, यह कुनबा अपने बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी साजिश रचने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशु के करीबी साहिल भी अमेरिका में है। वह भी हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह वर्चुअल नंबर्स के जरिए भारत में जबरन वसूली करता है।