कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो हत्याकांड से कुछ देर बाद की बताई जा रही है, जिसमें पुलिस एक हत्यारोपी को पकड़कर ले जाती हुई दिख रही है। आरोपी की पहचान यूपी के बहराइच निवासी धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है।

मालूम हो कि एनसीपी अजित पवार गुट के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात करीब 9.30 बजे हत्या कर दी गई थ। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शूटरों, हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि शिव कुमार गौतम, जो उत्तर प्रदेश का ही है, अभी भी फरार है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मराज को तीन पुलिसकर्मी खींच रहे हैं। इस दौरान वो अपना एक हाथ उठाकर अपने सिर के पीछे रखता है। फिर उससे उसका फोन मांगा जाता है, जिसे वह दे देता है। इधर, पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़कर उसे ले जाते हुए दिखाई देते हैं।

पुलिस को शूटर के पास से मिले बैग के बारे में बात करते हुए भी सुना जा सकता है। कोई कहता है कि बैग सर के पास है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को एक शूटर द्वारा फेंके गए बैग से एक और पिस्तौल बरामद की गई। बैग क्राइम सीन से कुछ दूरी पर मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दशहरा सेलिब्रेशन के दौरान सिद्दीकी के आसपास जमा हुई भीड़ ने पुलिस को शूटरों को पकड़ने में मदद की थी।

गौरतलब है कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद रविवार को धर्मराज ने मुंबई की एक अदालत में पेशी के दौरान दावा किया था कि उसकी उम्र 17 साल है, जबकि उसके आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 19 साल है। वहीं, जांच में भी ये बात साबित हो गई वो नाबालिग नहीं है।

पुलिस ने जानकारी दी कि संदिग्धों ने दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं, जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही दावा किया गया था।