Junmoni Rabha Death: असम पुलिस की बहुचर्चित महिला उप-निरीक्षक (Sub Inspector) जूनमोनी राभा की मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कई विवादों में फंस चुकीं और असम पुलिस में ‘लेडी सिंघम’ या ‘दबंग कॉप’ के नाम से जानी जाने वाली जूनमोनी राभा अपनी निजी कार में अकेले सफर कर रही थीं। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं। हादसे के समय उन्होंने पुलिस की वर्दी भी नहीं पहन रखी थी।
हादसे के बाद ट्रक चलाने वाला फरार, परिवार को हत्या का शक
असम पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नौगांव जिले में कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में यह हादसा हुआ था। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकारी की कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का मालिक या ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कामरूप जिले के दखिनगाँव की रहने वाली थीं जूनमोनी राभा
30 साल की पुलिस अधिकारी जूनमोनी राभा कामरूप जिले के दखिनगाँव की रहने वाली थी और 1 जुलाई, 2017 को असम पुलिस में शामिल हुई थी। उन्हें 13 दिसंबर, 2021 को नौगांव पुलिस विभाग में शामिल किया गया था। जूनमोनी राभा के परिवार ने उनकी हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है। जूनमोनी राभा के परिवार के सदस्यों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सड़क हादसे के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। राज्य के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने कहा कि वह सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।
जूनमोनी राभा की मां और बुआ ने असम सरकार से की ये मांग
जूनमोनी राभा की मां सुमित्रा राभा ने आरोप लगाया कि यह “कुछ अज्ञात रैकेट द्वारा” पूर्व नियोजित हत्या का मामला था। उन्होंने “योजनाबद्ध तरीके से करवाई गई” दुर्घटना के अपराधियों को दंडित करने की मांग की है। जुनमोनी राभा की बुआ सुबरना बोडो ने कहा, “सोमवार की रात उच्च पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने नौगांव में जुमोनी के आधिकारिक क्वार्टर पर छापा मारा और लगभग 1 लाख रुपये जब्त किए। छापे के दौरान उसकी मां भी मौजूद थी।” उन्होंने दावा किया कि जूनमोनी राभा की मां ने घर पर मुर्गी पालन और सुअर पालन के व्यवसाय से यह पैसा कमाया था।
मंगेतर के साथ गिरफ्तारी के बाद जूनमोनी राभा ने बटोरी थीं काफी सुर्खियां
मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की मौजूदा प्रभारी जूनमोनी राभा साहसी थीं और अपराधियों से निडर होकर मुकाबला करती थी। इस चक्कर में कई विवादों ने भी उनको घेर लिया था। पिछले साल जून में धोखाधड़ी के आरोप में अपने कथित मंगेतर के साथ गिरफ्तारी और सस्पेंड होने के बाद राभा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। नौगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने कहा, “हम जूनमोनी राभा को एक युवा ऊर्जावान अधिकारी के रूप में हमेशा याद रखेंगे। वह पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के रूप में सेवा के लिए समर्पित थीं।”