बिहार की राजधानी पटना के सैदाबाद इलाके में रविवार को चलती कार में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों के सामने अपनी पत्नी और भाभी की हत्या करने के बाद खुद को ही गोली मार जान दे दी। सड़क पर गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल, पहचान पत्र और कार को अपने कब्जे में लिया।
आरोपी दो महीने से डेंगू से पीड़ित था पुलिस अधीक्षक पालीगंज मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि गुजरात में तैनात 33 वर्षीय विष्णु कुमार शर्मा भोजपुर जिले के लालगंज का निवासी था। उसने पहले अपनी भाभी डिंपल शर्मा और पत्नी दमानी शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। जांच के दौरान पता चला कि वह पिछले दो महीनों से डेंगू से पीड़ित था। बीमारी के कारण उसका व्यवहार इन दिनों सामान्य नहीं था। घटना के वक्त वे आरा में अपने गांव से इलाज के लिए पटना आ रहे थे।
गाड़ी में मौजूद दोनों बेटे सुरक्षित डीएसपी के मुताबिक विष्णु के दो बेटे जो सामने की सीट पर अपने दादा के साथ बैठे थे, सुरक्षित हैं। कहा, “जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर रक्त के नमूने एकत्र करने के लिए एक फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया।”
हत्या करने से पहले पत्नी से की थी बहस विष्णु के सात वर्षीय बेटे ने बताया, “पिता ने पहले हमारी चाची को और फिर हमारी मां को गोली मारी और फिर दौड़ती कार में खुद को मार लिया। बाद में हमारे दादा कार से उतरे और स्थानीय लोगों से मदद मांगी। ” पुलिस ने कहा कि विष्णु ने गोली चलाने से ठीक पहले अपनी पत्नी के साथ बहस की थी। वह हाल ही में छुट्टी लेने के बाद गुजरात से इलाज के लिए अपने गांव आया था।

