Army Jawan Attacked In Kerala: केरल के कोल्लम जिले के चेन्नापारा इलाके में भारतीय सेना के एक जवान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने टेप से जवान का हाथ बांधकर उसकी पीठ पर हरे रंग के पेंट से ‘पीएफआई’ लिख दिया। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। कडक्कल पुलिस ने पीड़ित जवान शाइन कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में टीम का गठन किया है।

NIA और ED की जांच के दायरे में है प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना के जवान शाइन कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में छह लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला किया। हमलावरों ने उसके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया। पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है। यह कुख्यात संगठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में है।

कडक्कल पुलिस ने दी पूरी जानकारी, FIR में सेना के जवान ने बताई दर्दनाक आपबीती

कडक्कल पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक सेना के जवान शाइन कुमार राजस्थान में पोस्टेड है। वह इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव आए थे। शिकायत के मुताबिक बीती रात शाइन अपने घर लौट रहे थे तो शराब पीकर गिरे एक शख्स की मदद के नाम पर बुलाकर कुछ लोग उन्हें एक तरफ ले गए और सिर भारी सामान से हमला कर दिया। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने जवान के हाथ-पैर को टेप से बांधा और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में उनके कपड़े फाड़े और पीठ पर हरे रंग के पेंट ले अंग्रेजी में पीएफआई लिख दिया। इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए।

होश में आने के बाद सेना के जवान शाइन कुमार ने टेप हटाया और फोन पर एक रिश्तेदार को बुलाकर अस्पताल पहुंचे और शुरुआती इलाज करवाया। इसेक बाद दोनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

प्रतिबंध के बावजूद केरल में पीएफआई की हरकतों के संकेत, ED और NIA कस रही शिकंजा

दूसरी ओर, ईडी ने सोमवार को केरल में पीएफआई के पूर्व सदस्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने केरल के चार जिलों त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और वायनाड में छापेमारी अभियान चलाया है। जांच एजेंसी प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। इससे पहले अगस्त महीने में एनआईए ने भी केरल के मलप्पुरम के वेंगारा में थायिल हमजा, तिरूर में कलाथिपराम्बिल याहुति, तनूर में हनीफा और रंगत्तूर पडिक्कपराम्बिल जाफर जैसे पीएफआई सदस्यों के घरों पर छापेमारी की थी।

PFI Ban: प्रतिबंधित संगठन SIMI से क्या है पीएफआई का नाता, पॉपुलर फ्रंट का कच्चा चिट्ठा | Video