Meerut Toll Plaza Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर एक आर्मी जवान को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टोल कर्मचारी जवान को लैंप पोस्ट से बांधकर लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक बार तो उनमें से एक ने जवान पर ईंट से भी हमला किया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गए।

भारी पुलिस बल तैनात किया गया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया, बिल्डिंग में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों से भिड़ गए। उन्होंने कई लेने ध्वस्त कर दीं। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने में जुट गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

राजस्थान में मेरठ जैसा मामला, नीले ड्रम में मिला UP के युवक का शव, मकान मालिक का बेटा, पत्नी और तीन बच्चे गायब

बता दें कि मारपीट की घटना रविवार रात सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर हुई। जम्मू-कश्मीर में तैनात सिपाही कपिल अपने गांव से ड्यूटी पर लौट रहे थे और अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली जा रहे थे। जब वे करनाल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो ट्रैफिक जाम और टोल शुल्क को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया।

वीडियो में टोल कर्मचारी कपिल को लात-घूंसों और डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक बार तो एक व्यक्ति ईंट उठाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। मेरठ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, “कपिल, सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव का निवासी है और भारतीय सेना में कार्यरत है।”

प्रयागराज : राज बनकर की दोस्ती फिर धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव, युवती ने दर्ज कराया मामला, बताई डराने वाली कहानी

मामले में कपिल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सरूरपुर थाने में मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अधिकारियों ने 6 मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस वीडियो में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

एसएसपी विपिन टांडा ने बताया, “कल रात एक वीडियो मिला था जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता एक जवान है जो अपनी ड्यूटी पर लौट रहा था और टोल कर्मियों से किसी बात पर उसकी कहासुनी हो गई थी। टोल कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”