आंध्र प्रदेश के दाचेपल्ली से रैगिंग का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा-12 के पांच छात्रों ने 11वीं के एक छात्र पर हमला किया। सरकारी जूनियर कॉलेज के बदमाशों ने कथित तौर पर पीड़ित को प्रताड़ित किया और उसे बिजली के झटके भी दिए। साथ ही उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
विचलित करने वाला वीडियो हो रहा वायरल
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक बाहरी शख्स ने भी हमले में आरोपियों की मदद की। इस हमले का एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब वायरल हो रहे क्लिप में, छात्रों का एक ग्रुप पीड़ित को थप्पड़ मारते, लात मारते और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि उनमें से एक उसके सामने कुर्सी पर बैठा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि एक लड़का बिजली का तार जैसा कुछ ले आता है, जबकि पीड़ित बिजली का झटका न लगने की रिक्वेस्ट करता है। बाद में आरोपी पीड़ित को बीसी हॉस्टल ले गए, जहां उन्होंने उसे प्रताड़ित करना जारी रखा और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।
दिल्ली: करीबी दोस्त की गोली मार हत्या, बहन के साथ था अफेयर का शक; आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। स्कूल परिसर में हुई रैगिंग की घटना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि इससे पहले जुलाई में, तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल में रैगिंग की घटना में सीनियर छात्रों ने तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई की थी। यह घटना अत्तिंगल स्थित आलमकोड सरकारी वीएचएसएस में हुई थी। तीनों छात्रों की आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस घटना के बाद 12वीं कक्षा के सात छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था।