Anandeshwar Pandey Objectionable Photos Viral News In Hindi: उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, आनंदेश्वर पांडेय की कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इन तस्वीरों के संबंध में पांडेय अलग-अलग महिलाओं के साथ दिख रहे हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद क्षेत्रीय खेल अधिकारी ने संगठन से रिपोर्ट तलब की है।
जिलाधिकारी (DM) को लिखा गया था पत्र
आनंदेश्वर पांडेय की अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम के रीजनल स्पोर्ट्स अफसर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। पत्र में कहा गया कि विकास यादव द्वारा अवगत कराया गया है उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे, केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में रहते हैं। उनके बगल में ही गर्ल्स हॉस्टल है। वायरल फोटो में आनंदेश्वर पांडे महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं, उससे उत्तर प्रदेश की छवि देश भर में खराब हो रही है।
डगमगाते करियर के बीच ओलंपिक संघ के सचिव की सफाई
आनंदेश्वर पांडेय की अश्लील तस्वीरों पर जांच के आदेश दिए जाने के बाद पांडेय का खेल प्रशासक के तौर पर करियर भी डगमगाता नजर आ रहा है। हालांकि, आनंदेश्वर पांडेय ने इस पूरे विवाद को छवि खराब करने की साजिश बताया है। आनंदेश्वर पांडेय की तरफ से पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर छवि धूमिल करने और षड्यंत्र में फंसाने की शिकायत की गई है।
पांडेय का आरोप- चुनाव न लड़ने देने की है साजिश
अश्लील तस्वीरों के वायरल होने के बाद चौतरफा घिरे आनंदेश्वर पांडेय ने आरोप लगाया कि इन सबके पीछे एक साजिश है। उनका दावा है कि भारतीय ओलिंपिक संघ के कुछ समय में चुनाव होने वाले हैं और वह भी चुनाव में हिस्सा लेंगे। ऐसे में कुछ लोग चाहते है कि वह चुनावों में न खड़े हो सके इसलिए जान-बूझकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
कभी रह चुके हैं हैंडबाल के खिलाड़ी, मिल चुका है यश भारती
आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुश्किलों में घिरे आनंदेश्वर पांडेय कभी हैंडबाल खिलाड़ी रहे हैं। पहली बार 1977-78 में हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने उत्तर प्रदेश को लीड भी किया था। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से जुड़े होने के दौरान कई सारी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करा चुके हैं। पांडेय को साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यश भारती सम्मान भी मिल चुका है।
