यूपी के अमरोहा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कटरा मोहल्ले में सर्राफा कारोबारी पिता और बेटी की खून से सनी लाश मिली है। डबल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत है। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है। घटना अमरोहा कोतवाली इलाके सर्राफा बाजार में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक योगेश एक सर्राफा कारोबारी थे। उनके साथ उनकी बेटी का भी शव बरामद किया गया है। हत्याकांड के बारे में एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि अमरोहा नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पिता और बेटी की लाश बरामद की गई है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान कर उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी ने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
संदिग्ध महिला पर पुलिस को शक
घटना के बाद घर के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक संदिग्ध महिला पाई गई है जो गायब है। उस महिला का कारोबारी के घर में बहुत आना-जाना था। घर के लोगों ने उस महिला के बारे में बहुत सी बातें बताई हैं। पुलिस को महिला पर शक है। आखिर वह महिला हत्या के बाद से कहां गायब हो गई। आखिर उस महिला का कारोबारी और उसकी बेटी से क्या रिश्ता था। हो सकता है कि उस महिला का इस हत्याकांड में हाथ हो।
वहीं मामले में डीआईजी मुनिराज ने कहा कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापारी के घर में दो लाशें मिली हैं। मृतक की पहचान सर्राफा कारोबारी योगेश चंद्र सर्राफ के रूप में हुई है। उनकी बेटी की भी हत्या की गई है। किसी धारदार हथियार से दोनों की मौत के घाट उतारा गया है। मामले में कई सबूत मिले हैं। मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।