Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बसपा के टिकट पर अमेठी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके रामबाबू मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार (2 जनवरी) की रात लगभग साढ़े नौ बजे रामबाबू मौर्य अपने निवास पर बेडरूम में थे। इसी दौरान कान के पास गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन रामबाबू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बसपा के बाद सपा ज्वाइन कर लिया था: बता दें कि सुल्तानपुर जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रामजी मौर्या (40) परिवार के साथ रहते थे। अमेठी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि विधानसभा चुनाव के कुछ समय बाद ही उन्होंने सपा ज्वाइन कर लिया था।

Hindi News Today, 3 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आत्महत्या करने का प्रयास: गौरतलब है कि पुलिस ने इस बारे में कहा कि गुरुवार की रात को रामबाबू मौर्य को गोली लगने की बात सामने आई है। इसके बारे में जांच की गई तो पता चला है कि घायल व्यक्ति द्वारा स्वयं गोली चलाकर कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। हालांकि अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

मौके से रिवाल्वर बरामद किया गया: दरअसल इसकी सूचना परिवारजनों द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है। जिसके वजह से घटना पर संदेह पैदा हो रहा है। जबकि घटना स्थल से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक खोखा व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस मामले की जांच अभी चल रही है।